चोरी के लोडर में चोरी की 12 भैंसें-3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे 

51

औरैया 15 जनवरी 24-एसओजी टीम/कोतवाली औरैया पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में आज वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी के लोडर में 12 चोरी की भैंसों के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15.01.2024 को एसओजी टीम/थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम जालौन चौराहा पर वाहन चेकिंग कर ही रही थी, तभी चेकिंग के दौरान एक लोडर जे.सी. चौराहे की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया, तो वह वाहन रुकने के बजाय अपनी रफ्तार बढाकर तेजी से जालौन की तरफ भागा जिसके पीछे भैंसे लदी दिखाई देने पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की भैंसे होने की आशंका पर आगे जा रहे लोडर का पीछा करती हुई जालौन रोड पर चल दी जिसे जालौन रोड पर एवर ग्रीन होटल से आगे धर्मकांटा के पास बाईं ओर कच्चे रास्ते पर अन्दर जाकर खानपुर जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त गण ने गाड़ी रोककर एक अभियुक्त ने पुलिस टीम पर एक के बाद एक जान से मारने की नियत से दो फायर किये जिसे पुलिस टीम ने अपने सिखलाये हुए तरीके से अपना बचाव किया और कुल 3 अभियुक्त गणों को समय करीब 03.45 बजे पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर करने पर एक अभियुक्त शंकरा उर्फ नफीस दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त चाँद पुत्र साबिर पिया निवासी खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया अँधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा, पकडे गये व्यक्तियों में शंकरा उर्फ नफीस पुत्र रशीद निवासी मोहल्ला कुरैशियान खानपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 25 वर्ष, हारून पुत्र नसीम निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र 19 वर्ष, जुबैर पुत्र नसीम निवासी गुरूहाई मोहाल थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 20 वर्ष के पास से पुलिस ने 1 चोरी का मेक्स लोडर(UP78 HN7426), 12 चोरी की भैंस रंग काला(अनुमानित मूल्य लगभग 7,00,000/- रुपये), 1 देशी तमंचा .315 बोर, 2 नाजायज खोखा कारतूस बरामद की हैं, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण शंकरा उर्फ नफीस, हारून, जुबैर एक अन्य भागा हुआ व्यक्ति नाम चाँद उपरोक्त के विरुध्द थाना हाजा पर मु.अ.सं. 37/2024 धारा 307/411 IPC व 3/25/27 A Act  पंजीकृत किया गया। घायल अभियुक्त शंकरा उर्फ नफीस को पुलिस टीम द्वारा सरकारी गाड़ी से उपचार हेतु जिला अस्पताल 50 शैय्या औरैया भर्ती कराया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को कड़ी सुरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त हारून व जुबैर ने बताया कि वे रात में भैंसों की चोरी कर आस-पास के बाजारों व कानपुर देहात के लालपुर गांव निवासी ताहीर बाबू उर्फ रऊफ को बेच देते है, पुलिस ने ताहीर बाबू उर्फ रऊफ के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें