छात्रों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा 

7
औरैया 01 फरवरी 24-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं डिप्टी सी.एम.ओ. राकेश सचान के कुशल निर्देशन व खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01/02/2023 प्राथमिक विद्यालय हरतौली विकासखंड सहार में एसआरजी सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग से उपस्थित सभी छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि  एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है। इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता। दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। पेट में अधिक कीड़े या कृमि होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्का से चक्कर या उल्टी हो सकती है। ऐसी स्थिति से घबराने की आवश्यकता नहीं है, ऐसी स्थिति में बच्चे को थोड़े समय के लिए खुली हवा में लेटा दें व पानी पिला दें। इसके उपरांत पांच से सात मिनट में ही बच्चा सामान्य अवस्था में आ जाता है। यह दवा बच्चों को दी जानी अनिवार्य है। पेट में होने वाले कीड़े या कृमि से बच्चे के शरीर में खुराक नहीं लगती और बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चे के शरीर को विभिन्न बीमारियां होने लगती है। इसलिए 6माह में एक बार अल्बेंडाजोल की दवा खिलाना अनिवार्य है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें