औरैया 16 नवम्बर 2024- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत अलीपुर में आयोजित जन चौपाल में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह रोस्टर के अनुसार ग्राम सचिवालय पर उपस्थित रहते हुए समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित लाभपरक योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए पात्रों का चयन करें और भिन्न-भिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायें जिससे पात्र स्वयं आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी ग्राम सचिवालय पर आने वाले विभागीय अधिकारियों से प्राप्त करके अपनी आवश्यकतानुसार आवेदन करें जिससे उसका लाभ आपको मिल सके।
जिलाधिकारी ने सचिव व पंचायत सहायक को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का आधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि ग्राम में सर्वेकर पात्रों को आवास दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सिक्रेटरी को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वरासत के मामलों को निस्तारित करने के लिए तहसीलदार/ लेखपाल को निर्देश दिए कि तत्काल वरासत के मामलों का अंकन कर खतौनी की नकल दो दिन में उपलब्ध करायें। चौपाल में राशन डीलर द्वारा पात्र व्यक्ति का अंत्योदय कार्ड निरस्त कर अपात्र का बनाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण कराने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि 15 दिसंबर 2024 तक हर घर जल से नल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने के साथ-साथ जिन घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द सही कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के छात्रों से पूछे गए प्रश्नों का छात्रों द्वारा सही उत्तर न दे पाने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। चौपाल के पूर्व जिलाधिकारी ने गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन भी कराया तथा एक लोग को वरासत पत्र पौधा व संवेदना पत्र भी दिया।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।