जिलाधिकारी ने की निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों की समीक्षा

10
औरैया 19 दिसंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (सेहुद) के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणदायी संस्था निर्माण खंड भवन लोक निर्माण कानपुर नगर के अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा को निर्देश दिए कि कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए श्रमिकों आदि की संख्या बढ़ाएं जिससे कार्य  समय रहते पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि पानी निकासी हेतु नाला व पानी की उपलब्धता के लिए कार्य योजना में इंगित बोरिंग की संख्या के अनुरूप बोरिंग भी कराये और विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि पानी निकासी हेतु राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहनता से विचार विमर्श कर लें और नियमानुसार कार्यवाही करके उसका निर्माण कराये जिससे मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले खराब पानी का स्थाई समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें