जिलाधिकारी ने लिया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

5

औरैया 15 दिसम्बर 24-जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अटल आश्रय स्थल पर रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में सर्दी बचाव हेतु समय से व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में बाजार बन्दी का निरीक्षण करते दुकानें खुली होने पर नाराजगी व्यक्त करते दो दुकानों के चालान कराये। उन्होंने गौरैया तालाब के समीप शिव मंदिर के हो रहे जीणोद्धार का निरीक्षण करते संबंधित को मानक के अनुरूप व समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही आवास विकास में निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया की मानक और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है/ दृष्टिगत होने पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आपके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें