औरैया 19 जून 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जनपद में 15 से 21 जून 2024 तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के तहत जिला गंगा समिति द्वारा शेरगढ़ घाट पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यमुना आरती करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की और योग गुरु द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आर के सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी एमएस खान, क्षेत्रीय वनाधिकारी , ज़िला परियोजना अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी एवं आमजन आदि उपस्थित रहे।