जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक-की गई भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा 

4

औरैया 22 दिसम्बर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत समय से करवाकर एफ.ए.एम.एस. पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्देश दिए कि ब्लॉक अछल्दा, औरैया और सहार में रिफ्यूजल केस की संख्या है इनको चिन्हित करते हुए यह पता लगाया जाए कि इनके द्वारा टीकाकरण क्यों नहीं करवाया जा रहा है जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया का सहयोग करते हुए वहां पर टीकाकरण की फीडिंग को पोर्टल पर अपलोड करवायें और उपलब्ध बजट को ससमय व्यय करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी हेतु एन.जी.ओ. से  टाइअप करते हुए पुरुष नसबंदी करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ब्लॉकों को आवंटित बी.एच.एस.एम.सी. और अन्टाइड फंड की धनराशि का व्यय सुनिश्चित कराये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य समिति कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आर.बी.एस.के. मोबाइल हेल्थ टीमों की प्रतिदिन समीक्षा की जाए और माइक्रो प्लान के अनुसार ही भ्रमण किया जाए साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, अपर चिकित्साधिकारी डॉ. शिशिर पुरी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी  अनिल कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, समस्त  प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें