टायर चोर गिरोह का सरगना आया गिरफ्त में 

45

औरैया 14 मार्च 24-औरैया जनपद की अजीतमल थाना पुलिस ने आज टायर चोरों के सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, यहाँ आपको बताते चलें कि अभी 11 मार्च को गिरोह के अन्य सदस्यों को चोरी के माल को बरामद कर जेल भेज दिया था, आज मुख्य शातिर अभ्यस्थ टायर चोर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में श्री राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल औरैया के नेतृत्व में दिनांक 11.03.2024 को थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 108/2024 धारा 379 भादंवि बनाम ट्रक चालक जसवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी दारापुर थाना सदर मोगा जिला मोगा पंजाब व ट्रक चालक के सह अभियुक्त चोर पंजीकृत हुआ था दिनांक 12.03.2024 को मुकदमा उपरोक्त के अन्य सहअभियुक्तगण 1. मो. इब्राहिम पुत्र मो. अगनू नि. वार्ड नं.-16 मोहल्ला दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 38 वर्ष 2. आबिद खान पुत्र पीरबख्श निवासी ग्राम सैनपुर पोस्ट बखरिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष 3. पिन्टू उर्फ कपिल तिवारी पुत्र स्व. गिरिजाशंकर तिवारी निवासी म.नं.-1599/42 कश्यप नगर थाना कल्यानपुर, कानपुर नगर मय माल के गिरफ्तार किये गये थे मुख्य नामजद आरोपी जसवीर सिंह उपरोक्त घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहा था प्र.नि. राजकुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीमें टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए आज दिनाँक 14.03.2024 को अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी दारापुर थाना सदर मोगा जिला मोगा पंजाब को गढ़िया ओवर ब्रिज नेशनल हाईवे थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये 9 टायर व 0 रिम पूर्व में अभियुक्तगण से बरामद किये जा चुके हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें