ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

15
औरैया 06 फरवरी 24-ट्रेन से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी द्वारा मृतक की तलाशी लेने पर एक यात्री टिकट एवं नोटिस भी मिला है। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के अप रेलवे लाईन पर खम्बा नम्बर 1117/19 एवं 1117/23 के बीच मे मंगलवार को लखनऊ से चलकर दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से वैसोली गांव की तरफ कृष्णा सिंघा पुत्र नृपेंद्र सिंघा उम्र 40 वर्ष निवासी गांव बरपत्थर जिला चिरांग आसाम ट्रेन के सामने जाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक पैदल चलकर ही रेलवे लाईन किनारे जाकर ट्रेन के सामने लेट गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सोलंकी व पवनेश सिपाही द्वारा मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर भरथना से कानपुर सेन्ट्रल का मेमू ट्रेन का टिकट निकला एवं चिरांग जिला आसाम का एक नोटिस भी निकला तथा आधार कार्ड भी मिला है।

         ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद गोमती एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक रुकी रही। ट्रेन के ड्राइवर ने इंजन को चेक कर गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने के चलते कानपुर से इटावा की तरफ जाने वाली मेमू ट्रेक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार पर 15 मिंट के लिए रोका गया। इसके अलावा कानपुर से इटावा की तरफ जाने वाली स्वतन्त्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर पर करीब पांच मिनट तक रोका गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे गैंगमेन ने रेलवे ट्रैक से शव को एक किनारे कर ट्रेनों को रवाना किया गया।                                          साभार-हिमांशु गुप्ता

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें