ठण्ड का प्रकोप-डीएम के सख्त निर्देश-खुले आसमान के नीचे सोता न मिले कोई भी व्यक्ति 

0

औरैया 13 दिसम्बर 24-जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सभी संबंधितों को निर्देश दिये गये है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे, सड़क पटरी पर या सड़क की डिवाइडर पर सोता हुआ न दिखे साथ ही रैन बसेरे सही ढंग से संचालित होने चाहिए इसी क्रम में अभियान चला कर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उपजिलाधिकारी अजीतमल/बिधूना, तहसीलदार अजीतमल/बिधूना एवं नायब तहसीलदार औरैया द्वारा रात्रि भ्रमण अभियान चलाया गया एवं सभी अलाव स्थल, रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया, खुले में लेटे हुए व्यक्तियों को रैन बसेरों में भेजा गया तथा रैन बसेरे, अलाव प्रभारियों को ससमय कार्य करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें