डीएम ने विद्यालय में किया नौनिहालों का स्वागत, पहनाई माला, खिलाई मिठाई

24

औरैया  01 जुलाई 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने अपने गोद लिए कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर पहुंच कर नौनिहालों का माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया व बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
सदर विकासखंड के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में प्रवेश उत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों का तिलक करके माला पहनाकर स्वागत किया। स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि शासन ने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की धनराशि भेजी है। इस धनराशि का सदुपयोग करते हुए जूता, मोजा, यूनिफार्म की खरीद करें। जिलाधिकारी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर सकता है। राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ें। अभियान के दौरान शत-प्रतिशत नामांकन करवाएं। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को अभियान के दौरान अभिभावक एवं बच्चों में व्यापक जागरूकता लाते हुए स्कूल जाने से वंचित बच्चों का स्कूलों में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल आये बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालय स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर व कक्षा, कक्ष को व्यापक रूप से सजाया गया। बच्चे भी इस दौरान उत्साह से लबरेज दिखें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मा0 जनप्रतिनिधियों, विभिन्न अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों को माला पहनाकर, मिष्ठान खिलाकर तथा शैक्षणिक सामग्री वितरित कर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह, एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, एआरपी अश्विनी त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ, बच्चे व अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें