तांत्रिक के भेष में टप्पेबाजों ने 17 लाख के जेवरात व 2 लाख की नगदी पर किया हाँथ साफ़

13
औरैया 02 फरवरी 24-बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भरथना रोड स्थित नवीन बस्ती में बाबा के भेष में आए टप्पेबाजों ने बड़ी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हुए एक पुलिस कर्मी की पत्नी से घर में रखे करीब 17 लाख के जेवर व 2 लाख की नगदी उनकी बातों में उलझ कर सौंप दिए, और बड़े आराम से बाइक से रफूचक्कर हो गए,
महिला ने घर आकर तांत्रिक द्वारा दिए गए कागज के बंडल को खोला तो उसमें कुछ गिट्टी व मिट्टी कंकड़ के साथ एक लाल धागा निकला। बंडल खोलते ही महिला के होश उड़ गए और महिला जोर-जोर से रोने के साथ चिल्लाने लगी है। महिला को देख आसपास के लोग पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार के साथ कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगालने में लगी हैं।
             बागपत जिले में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर तैनात सुरेश यादव का मकान बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीन बस्ती भरथना रोड पर स्थित है। जहां पर उनकी पत्नी कुसमा देवी अपनी बेटे और बहू के साथ रहती है। आज शाम लगभग 5:00 बजे कुसुमा देवी दूध लेने के लिए जा रही थी तभी तांत्रिक के भेष में दो बाइक सवार आए और कुसमा देवी को रोक कर उन्हें अपनी बातों में बहला फुसलाकर कर फंसा लिया। जिसके बाद दोनों टप्पेबाजों ने पहले तो महिला के गले में पड़ी चैन व कान के कुंडल उतरवाकर लें लिए। इसके बाद महिला को घर में रखें बहू आदि के जेवरात लाने को कहा। कुसमा देवी ने घर में रखे बहू के करीब 17 लाख रुपए कीमत के जेवरात व 2 लाख रुपए नगद ले आकर दोनों तांत्रिकों को दे दिए। इसके बाद तांत्रिकों ने कुसुम देवी को एक कागज की पुड़िया थमाकर मौके से फरार हो गए।
        क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती कुसमा देवी पत्नी सुरेश सिंह निवासी नवीन बस्ती भरथना रोड बिधूना जनपद औरैया के साथ दो अज्ञात तांत्रिक टाइप के लोग जो पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आए थे घर का हाल-चाल पूछ कर समय करीब शाम 5:00 बजे के आसपास इनको बड़े आकार के रोलदार कागज में गिट्टी व मिट्टी का लपेटा हुआ बजनी बंडल दिखाकर इनसे ही घर में रखी ज्वेलरी मंगाकर आपस में आदान-प्रदान किए गए थे जब श्रीमती कुसमा देवी ने बंडल खोला तो बंडल में सिर्फ गिट्टी और मिट्टी थी जब तक आसपास के लोग कुछ जान पाते तब तक तांत्रिक ज्वेलरी लेकर जा चुके थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस टीमें बनाकर घटना के खुलासे में जुट गए हैं, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें