तुलसी दिवस पर हुआ तुलसी माता का पूजन अर्चन 

19

औरैया 25 दिसम्बर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.औरैया की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा तुलसी दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे आवास विकास स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में कार्यक्रम संयोजक नविता अग्रवाल की देखरेख में विधि विधान से तुलसी मैया का भव्य श्रृंगार व तुलसी महिमा का गुणगान किया गया, पूजा अर्चना के उपरांत भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस तुलसी मैया को समर्पित एक विशेष पर्व है, तुलसी हिंदू सनातन धर्म का सबसे पूजनीय पौधा है, जिस घर में तुलसी का वास होता है वह घर मंदिर के समान होता है, तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, महिला शाखा तुलसी की संरक्षक बबीता ने बताया कि तुलसी गुणों की खान है, तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम बीमारियां दूर रहती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी मधु शर्मा, नीलम अग्रवाल, अनुराधा यादव, सीता पोरवाल, शांति गुप्ता, संध्या यादव, गुड्डन गुप्ता, मंगला शुक्ला, मोना यादव, महिमा अग्रवाल, प्रभा गहोई, साधना पुरवार, रीतू गोयल, स्वप्निल बिंदल,  संध्या पोरवाल, अलका गोयल, गुनगुन, परी, दिव्या, अनन्या आदि सदस्य मौजूद रहीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें