औरैया 03 फरवरी 24-औरैया शहर में आज तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब कखावतू कॉलोनी के पास एक तेज रफ़्तार ऑटो से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरैया से दिबियापुर सवारियां भरकर जा रहा एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अभी कखावतू बम्बा स्थित काशीराम कॉलोनी के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से इसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक ओर बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं वहीं ऑटो में बैठी सवारियां भी चुटहिल बताई जाती हैं, सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर औरैया थाना कोतवाली ले आई है शहर कोतवाल पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है