औरैया 10 अक्टूबर 24-जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कस्बा बिधूना में पहुंचकर आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति /कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पैदल गस्त करते हुए आमजन को आपसी समन्वय के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया की साफ सफाई दुरस्त रखी जाए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बिधूना, थानाध्यक्ष सहित पुलिस फोर्स आदि उपस्थित रहे।