दिव्यांग छात्रा को जिलाधिकारी ने दी ब्रेल किट

38
औरैया 01 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के तहत प्राथमिक विद्यालय जमौली की कक्षा 5 की दृष्टि दिव्यांग छात्रा राधिका को ब्रेल किट प्रदान की। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कुलदीप  ने बताया कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद में 24 25 दिव्यांग बच्चे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित हैं जिसमें से प्रत्येक वर्ष इन छात्रों को शिक्षण सामग्री जैम पोर्टल से क्रय करके बच्चों को वितरित की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 पूर्ण दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट एवं 27 अल्प दृष्टि दिव्यांग बच्चों को लो-विजन किट वितरित की गई। इसके तहत मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय कन्हाई का पुर्वा में दिव्यांग छात्रा आकांक्षा को लो विजन किट प्रदान की। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार,अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें