औरैया 22 दिसम्बर 23-जनपद औरैया के थाना बिधूना पुलिस द्वारा हार्डवेयर की दुकान से चोरी हुए माल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.12.2023 को दूकान मालिक रामप्रताप पुत्र विजय बहादुर निवासी सूरजपुर थाना बिधूना जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 18/19.12.2023 की रात्रि को उनकी ग्राम रठगांव थाना बिधूना जनपद औरैया स्थित हार्डवेयर की दुकान की चद्दर काटकर व ताला तोड़कर दुकान में रखा लोहे का सामान चोरी कर लिया गया हैं। जिसके सम्बन्ध थाना बिधूना पर मु.अ.सं. 505/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए अभियुक्त सतेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी आदर्श नगर बिधूना थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र 44 वर्ष को किशनी रोड बिधूना पावर हाउस के पास कबाड़ की दुकान से समय रात्रि 01.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद कोल्हू का बेलन, दो अदद घन, एक अदद बोर, छोटी बड़ी तीन अदद गरारी ,एक अदद कोन, एक अदद जैक, एक अदद निहाई, दो अदद प्लेट, दो अदद लोहे की राड, एक अदद हैरो खोलने की रिन्च, चार अदद गुल्ला व छोटे मशीनरी पार्ट/कबाड़ करीब 30 किलो बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 505/23 में धारा 411 की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि यह सभी सामान चोरी का है जो मैने आरिफ पुत्र मोहम्मद मीर निवासी ग्राम कुदरैल थाना ऊसराहार जिला इटावा, मोहित शर्मा पुत्र फूल सिंह निवासी किशनी रोड एरवाकटरा थाना एरवाकटरा जिला औरैया, अवनीश पुत्र संतोष ठाकुर निवासी कस्बा व थाना औरैया, मनोज कश्यप उर्फ पहलवान निवासी कुआ किशनी रोड थाना एरवाकटरा जिला औरैया से खरीदा है।