औरैया 04 अप्रैल 24-जनपद पुलिस की साइबर शाखा द्वारा साइबर अपराधी द्वारा जनपद औरैया के दो पीड़ितों से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 88,000 रुपये की धनराशि को पीड़ितों के खाते में वापस कराई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के दो शिकायतकर्ता क्रमशः 1. सोनी अवस्थी पत्नी सौरभ अवस्थी निवासिनी संजय नगर, थाना दिबियापुर, 2. सिद्धांत विक्रम सिंह पुत्र विवेक कुमार निवासी ग्राम सुदनीपुर पोस्ट सॉफर थाना अजीतमल, जिला औरैया द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्रों के माध्यम से अवगत कराया कि उनके खाते से रुपये निकल गये है जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है और अभी तक हमारे खातों से क्रमशः 40,000 रुपये, 48,000 रुपये निकाले जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित से प्राप्त साक्ष्यों का अवलोकन कर सम्बन्धित गेटवे / बैंकों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर धोखाधड़ी में गई धनराशि को होल्ड कराया गया और नियमानुसार शिकायतकर्ताओं के खातों में कुल 88,000 रुपये पीडितों के खाते में वापस प्राप्त करा दिये गये। रुपये वापस मिल जाने पर दोनों शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।नोट- पुलिस अधीक्षक औरैया ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।