औरैया 31 दिसम्बर 23-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे “द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023” के समापन कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 31.12.2023 को अजीतमल टोल प्लाजा पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद औरैया कमल दोहरे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी तथा उपस्थित लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी। इस दौरान मौजूद अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन पर स्काउट गाइड के छात्र व स्कूलों में किये गये चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं व सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा हेतु किये गये सराहनीय कार्य करने के लिये यातायात पुलिस के कर्मियों को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी अजीतमल,क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा, ए.आर.टी.ओ. अशोक कुमार, DGM टोल प्लाजा सत्यवीर यादव प्रभारी यातायात रामबहादुर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए प्रभावी व आवश्यक कार्यवाही का विवरण देते हुए बताया कि-
1. दुर्घटना के मुख्य कारकों को चिन्हित कर जनपद औरैया मे तीन सवारी में 226 चालान, बिना हेलमेट मे 1099 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध 58 चालान, बिना सीट बेल्ट में 98 चालान, ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले वाहनों के विरुद्ध 05 चालान तथा स्टन्टिंग व नशे की हालात मे वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 17 चालान व 03 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी।
2.जनपद में शासन के निर्देशानुसार जनपद में विशेष अभियान ई-रिक्शा,ऑटो, टेंपो, टैक्सी कैब चालकों का यातायात पुलिस द्वारा सत्यापन कराया गया। जिसमें जनपद में कुल 1882 ई-रिक्शा, ऑटो/टेम्पो, कैब चालकों का सत्यापन किया गया तथा यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा साथ ही अवैधानिक पाए गए चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया।
3. यातायात पुलिस जनपद औरैया द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा के अंतर्गत *मालयानो वाहनों में ओवरलोडिंग सवारी ढोने को लेकर 06 मालयान वाहनों का चालान किया गया। जिससे कोई घातक दुर्घटना कारित ना होने पाए।
4. लगातार 03 बार से अधिक चालान वाले मामलों में कुल 08 वाहनों का चालान का विवरण लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।
एवं यातायात नियमों को ताक पर रखकर फर्राटा भर रहे वाहनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए संपूर्ण चालान 2767/ -संपूर्ण कारित राजस्व रु. 64,21,700/-की गयी।