औरैया 16 मार्च 24-जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सर्व सम्मति से नवसृजित जिला रेडक्रास सोसायटी के गठन के उपरांत उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य आपदा सहित अन्य अवसरों पर जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना है जिससे समय रहते उनको लाभ दिया जा सके और वह अपने को असहाय महसूस न कर सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और यह भी कार्य योजना बनायें कि सामाजिक क्षेत्र में और अधिक क्या बेहतर किया जा सकता है।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा औरैया के अंतर्गत दिनांक 16 मार्च 2024 को नवगठित जिला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी का विवरण निम्न है ।
डॉ. कप्तान सिंह चेयरमैन, डॉ. सर्वेश आर्य वाइस चेयरमैन, आनन्द प्रिय (प्रभात) कोषाध्यक्ष, कुलदीप सिंह यादव सचिव, रवि भान सिंह सदस्य /प्रतिनिधि राज्य प्रबंधन इकाई, विकास सक्सेना सदस्य, हरी बाबू सदस्य, विपिन मित्तल सदस्य, डॉ. जितेंद्र यादव सदस्य, डॉ. मोहित यादव सदस्य। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी सहित जनपद के विभिन्न स्वयंसेवक संगठन, व्यापारी वर्ग, चिकित्सा के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
डॉ. कप्तान सिंह चेयरमैन, डॉ. सर्वेश आर्य वाइस चेयरमैन, आनन्द प्रिय (प्रभात) कोषाध्यक्ष, कुलदीप सिंह यादव सचिव, रवि भान सिंह सदस्य /प्रतिनिधि राज्य प्रबंधन इकाई, विकास सक्सेना सदस्य, हरी बाबू सदस्य, विपिन मित्तल सदस्य, डॉ. जितेंद्र यादव सदस्य, डॉ. मोहित यादव सदस्य। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी सहित जनपद के विभिन्न स्वयंसेवक संगठन, व्यापारी वर्ग, चिकित्सा के सदस्य आदि उपस्थित रहे।