औरैया 16 मार्च 24-नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म का आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 03.01.2024 को वादी की नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके पश्चात दिनाँक 04.01.2024 को वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर अन्तर्गत धारा 363 भादंवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीमें गठित कर तलाश प्रारम्भ की गयी जिसके पश्चात दिनांक 16.03.2024 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक उर्फ विक्की उर्फ अब्बे पुत्र प्रताप सिंह उर्फ कुबेर सिंह उर्फ सत्यवीर सिंह सुक्कू निवासी ग्राम गुहीसर थाना मो जिला भिंड मध्य प्रदेश उम्र करीब 20 वर्ष को ग्राम पैगूपुर मोड़ से करीब 100 मीटर दूर थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से समय करीब 09.30AM बजे गिरफ्तार किया गया व नाबालिग अपहृता को अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से पूर्व में सकुशल बरामद कर उनके परिवार जन को सुपुर्द किया जा चुका है मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के क्रम में पीड़िता / अपहृता के बयान व संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366/376 भादवि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त अभिषेक उर्फ विक्की उर्फ अब्बे उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।