निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन 

16
औरैया 19 जून 24-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण के शासनादेश द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2024-25 हेतु ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/ युवतियों को ओ लेवल एवं  सी.सी.सी. कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु संबंधित जनपदों में आयोजन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 21 जून 2024 तक है पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट backwardwlfareup.gov.in पर दिए गए लिंक एवं abccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के उपरांत संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति डाउनलोड कर प्रिंट आउट की प्रति हस्तांक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संस्थानों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इंदिरा भवन 10वां तल अशोक मार्ग लखनऊ /जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 21 जून 2024 शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचना का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्था का चयन किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें