औरैया 14 अक्टूबर 24-मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें अयाना ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज अयाना, सहार ब्लॉक के जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज सहार, अजीतमल ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, दिबियापुर ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सल्लाहपुर, बिधूना ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिधूना एवं एरवाकटरा ब्लॉक के जिला पंचायत इंटर कॉलेज उमरैन में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी-स्वास्थ्य बढ़ना, भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक सम्बन्ध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेण्डर समानता, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एच.आई.वी. की रोकथाम, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना। उक्त कार्यक्रम में लगभग 1010 छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। किशोर स्वास्थ्य मंच के अंतर्गत विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। चिकित्सीय टीम द्वारा उपस्थित बच्चों की हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गयी तथा उन्हें उचित उपचार एवं सलाह प्रदान की गयी। उपरोक्त कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा प्रशंसनीय सहयोग प्रदान किया गया।