निपुण भारत मिशन के प्रयासों की CDO ने ली जानकारी 

10

औरैया 14 मार्च 24-महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में व डीआईओएस एसपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण, एसआरजी, एआरपी व पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। बैठक में एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने दिए गए एजेंडे के अनुसार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित प्रयासों से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निपुण भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा की। समीक्षा में सरकारी विद्यालय के परिसरों का कायाकल्प, समस्त पैरामीटर को पूर्ण करने व शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया और बीईओ से निपुण भारत मिशन के तहत प्रगति रिपोर्ट तलब की
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बीईओ को निर्देश दिए कि ई और डी कैटेगरी के विद्यालयों को चिन्हित करते हुए यहां के विद्यालय स्टाफ की अलग से बैठक बुलाकर समीक्षा की जाए। एआरपी द्वारा गुणवत्तापूर्ण सुपरविजन हो और शिक्षण संकुल बैठकों को एजेंडा आधारित संपन्न कराया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तरीय एनबीएमसी डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यालय वार नियमित समीक्षा करें। उन्होंने वार्षिक परीक्षाएं का गुणवत्तापूर्ण आयोजन के निर्देश दिए और कहा कि बच्चे परीक्षा के दौरान बैग लेकर विद्यालय न आएं। उन्होंने वार्षिक परीक्षा में 100 प्रतिशत बच्चों के शामिल होने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
एसआरजी सुनील दत्त राजपूत द्वारा निपुण भारत मिशन से संबंधित सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की रिपोर्ट, शिक्षक उपस्थित, छात्र उपस्थिति, संदर्शिका का प्रयोग शिक्षण योजना का प्रयोग, कक्षा शिक्षण में टीएलएम प्रयोग की स्थिति आदि के बारे में डेटा शेयर किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि इसकी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर इस डैशबोर्ड द्वारा की जा सकती है।  इस दौरान बीईओ मुख्यालय दाताराम ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों को मोटिवेट करने  के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निपुण भारत के अंतर्गत सम्मिलित कराए जाने वाले सभी कार्यों व अवस्थापना सुविधाओं को आवश्यकतानुसार विभागीय समन्वयता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव, शिव सिंह, उपेंद्र विश्वकर्मा, अल्केश कुमार, प्रवीण कुमार  के अतिरिक्त माध्यमिक से कप्तान सिंह यादव  डीसी एडीएम नमन पाण्डेय, डीसी एमआईएस अंकुर गुप्ता, डीसी प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव, कुलदीप सचान व सभी विकास खंडों के एआरपी व पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें