निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन 

9
औरैया 16 जनवरी 24-प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ. संजय निषाद की उपस्थिति में नगर पंचायत दिबियापुर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि योग से स्वास्थ्य दुरुस्त रहता है और अधिक से अधिक लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में लाना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रह सकें। माननीय मंत्री जी ने कहा कि योग द्वारा शारीरिक और मानसिक दोनों स्थितियों को दुरुस्त रखा जा सकता है और बिना किसी उपचार/औषधि के सेवन से बचा जा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर लोकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें