औरैया 22 अप्रैल 24-माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के अमूल्य दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय स्थित वीडियो कॉन्फेसिंग कक्ष में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के पराविधिक स्वयं सेवकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी महिला के बिना मर्जी से उससे देह व्यापार करवाना एक गंभीर अपराध और इसके लिए आजीवन कारावास से दण्डित किया जा सकता है। इसके साथ ही जिला शासकीय अधिवक्ता जितेन्द्र तोमर ने पॉक्सो एक्ट के बारे में, एसडीएफओ मो. साकिब खान ने पर्यावरणीय मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती डॉ. इंन्द्रा सिंह ने समाज कल्याण द्वारा आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती स्वाति चन्द्रा द्वारा अवगत कराया गया कि पराविधिक स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण के उपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए तथा उनके द्वारा पराविधिक स्वंय सेवको को इस प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को खुद में सीमित न रखकर समाज में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अवसर पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, श्री मनराज सिंह, एडीजे प्रथम श्री विकास गोस्वामी, एडीजे तृतीय श्री सैफ अहमद, एडीजे एफटीसी प्रथम अतीककुददीन, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री जीवक कुमार, अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती निधि सिसौदिया, अपर सिविल जज सी.डि./एफटीसी श्री तारकेश्वरी प्रसाद, सिविल जज जू.डि. प्रवीण कुमार, जे.एम सुश्री शालिनी त्यागी, अपर सि.जज जू.डि. श्रीमती निशा अली. अ.सि.ज.जू.डि. एफटीसी/सी.ए. डब्लू श्रीमती शिवानी यादव तथा सिविल जजजू.डि. एफटीसी प्रीती भास्कर उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति चंन्द्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय एवं उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी, दिलीप कुमार, ऋषभ पोरवाल पराविधिक स्वयं सेवक लालता प्रसाद, सुनीता, अमित, संगीता जाटव, रविन्द्र राजपूत समेत समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।