औरैया 22 फरवरी 24-आज की संपन्न हुई परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया एसपी यादव ने बताया कि आज दिनांक 22.02.2024 को बोर्ड परीक्षा-2024 में प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी एवं प्रारम्भिक हिन्दी तथा इंण्टरमीडिए की सामान्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुयी, जिसमें हिन्दी विषय में कुल पंजीकृत छात्र/छात्राओं 22688 में से 1856 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीँ द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 18763 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 949 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी औरैया ने प्रथम पाली में गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना, सुन्दर सिंह इंटर कालेज रामगढ़, भगवानदास इंटर कालेज हरचन्द्रपुर, तथा सायं पाली में रामशंकर गोरीशंकर फफूद, गलजारी लाल बालिका इंटर कालेज फफूद एवं किसान इंटर कालेज भाग्यनगर तथा वैदिक इंटर कालेज दिबियापुर औरैया का निरीक्षण किया गया जहाँ पर परीक्षायें शांतिपूर्वक सम्पन्न होती पायी गयी। इसी प्रकार कमलेश पाण्डेय ने प्रथम पाली में जनता इंटर कालेज सल्लापुर, राधाकृष्ण इंटर कालेज कटरा मने, रामशंकर गौरीशंकर फफूद तथा सांयकालीन पाली में पं.बाबूराम पाण्डये एकेडमी बीझलपुर, श्री रामबहादर सिंह रामबेटी इंटर कालेज मुरादगंज, जिला पंचायत इंटर कालेज मुरादगज, जे.एन.एस.डी. इंटर कालेज उँचा, तथा विजय शकर शान्तिदेवी इंटर कालेज बहादुरपुर उंचा औरैया का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय परीक्षायें शान्तिपूर्वक होती पायी गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया द्वारा प्रातः कालीन पाली में तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कालेज अरियारी ओरैया, जगदीश चन्द्र अग्निहोत्री इंटर कालेज सहार जनता इंटर कालेज नुनारी पुर्वा सुजान, हनुमन्त सिंह इंटर कालेज बेला, शिव इंटर कालेज टिडवा याकूबपुर, कन्या इंटर कालेज याकूबपुर तथा सांयकालीन पाली में जनता इंटर कालेज ककोर, जनता इंटर कालेज सल्हापुर, राधाकृष्ण इंटर कालेज कटरा मने फफूद, चौ. विशम्भर सिंह इंटर कालेज औरैया, चो. विशम्भर सिंह बालिका इंटर कालेज औरैया निरीक्षण किया गया। तथा प्राचार्य डायट अजीतमल द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज दिबियापुर औरैया, वैदिक इंटर कालेज दिबियापुर, राधाकृष्ण इंटर कालेज कटरा मने फफूद एकलब्य इंटर कालेज बल्लापुर एवं जनता इंटर कालेज अजीतमल का निरीक्षण किया गया तथा सांयकालीन पाली में जिला पांचायत इंटर कालेज मुरादगंज, बाल विकास इंटर कालेज बाबरपुर जन सहयोगी इंटर कालेज अमावता, बहादुर सिंह रामबेटी उ.मा.वि. मुरादगंज इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया। जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई।