औरैया 09 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में अत्याचार उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजना अंतर्गत (वर्ष 2023-24) पात्र व्यक्तियों के लिए अनुदान स्वीकृत हेतु कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न पत्रावलियों को जांचकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित पत्रावलियों का ससमय निस्तारण किया जाये। जिससे पीड़ितों को समय से भुगतान किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।