पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक महोत्सव

25

औरैया 31 जनवरी 24-उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त हुए आदेश के क्रम में आयोजित वार्षिक महोत्सव के तहत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहार ब्लॉक सहार औरैया में बड़े हर्षो उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा व नोडल संकुल शिक्षिका/प्रधानाध्यापिका संध्या शर्मा,खेल प्रशिक्षक सुशील कुमार, शिक्षिका विदुषा, अर्चना सिंह एवं सम्मानित सुबोध कुमार बौद्ध, विश्वनाथ सिंह एआरपी के कर कमलों द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा सुंदर-सुंदर गीत, लोकगीत, लोक नृत्य, लोक नाटक व एकांकी कार्यक्रम की प्रस्तुतियां की गईं। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन मे क्षेत्र से आए हुए अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं, का उत्साह वर्धन किया इसके साथ ही आए हुए अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें अपने बच्चों का विशेष रूचि लेते हुए घर पर पढ़ाई के लिए उत्साहित करें व बच्चों का गृह कार्य भी चेक करें। प्रधानाध्यापक का संध्या शर्मा ने भी आए हुए अभिभावक व बच्चों से अपील की की अपने बच्चों को एक रोटी कम खिलाए लेकिन प्रतिदिन विद्यालय भेजें। शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। मंच संचालक इंद्रभान सिंह ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों व बच्चों के प्रति तमाम प्रकार की शेरो शायरियां सुनाएं। कार्यक्रम के समापन से पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या शर्मा के द्वारा बच्चों को उनकी सुंदर प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। साथी उनके अंतिम धन्यवाद उद्बोधन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें