औरैया 01 अप्रैल 24-जनपद पुलिस ने आज एक अभियुक्त को पॉक्सो एक्ट सम्बन्धित मु.अ.स. 58/24 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4(2) थाना बेला जनपद औरैया में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.04.2024 को उ.नि. बृजेश कुमार मय हमराह के विवेचना मु.अ.स. 58/24 धारा 363/366/376 भादवि व ¾(2) पॉक्सो एक्ट बेला तिर्वा रोड पर व्यस्त थे, तभी मुखविर जरिये सूचना मिली कि जिस व्यक्ति को आप तलाश कर रहे है वह इस समय पाण्डु नदी पुल बेला तिर्वा रोड पर कन्नौज की तरफ वाहन पकडने की फिराक मे खडा है। उक्त सूचना पर एक बारगी दबिश देकर घेर आवश्यक बल प्रयोग कर पाण्डु नदी पुल से कन्नौज की तरफ करीब 50 कदम की दूरी पर अभियुक्त घनश्याम उर्फ नितिन पुत्र रामनाथ शाक्य निवासी रतनपुर थाना छिवरामऊ जनपद कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष को माननीय सर्वोच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।