प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया ओवर ब्रिज का उद्घाटन

57

औरैया 25 फरवरी 24-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण के आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बांका पुरवा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत सहित गणमान्य नागरिक व आमजन द्वारा देखा व सुना गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमजन के द्वारा रेलवे लाइन पार किए जाने हेतु बनाए गए उपरगामी पुल (ओवरब्रिज) का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस उपरगामी पुल के बन जाने से आने-जाने में बहुत सुविधा मिलेगी और अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन भी पास नहीं करनी पड़ेगी जिससे किसी भी दुर्घटना की भी संभावना समाप्त होगी। इस अवसर पर अछल्दा ब्लॉक प्रमुख शरद राना सहित विद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं आमजन उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें