प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार कर बढ़ाएं जागरूकता-जिलाधिकारी

0

औरैया 31 दिसंबर 24-जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति के संबंध में जानकारी की और निर्देशित किया कि योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराते हुए आमजन को जानकारी उपलब्ध करायें जिससे वह योजना के लिए आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने परियोजना निदेशक नेडा को निर्देशित किया कि सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को प्राप्त आवेदनों के अनुरूप लक्ष्य आवंटित करते हुए शीघ्रता से सोलर पैनल स्थापित कराते हुए पात्रों/आवेदकों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जितनी अधिक आम जन में जानकारी पहुंचेगी उतनी तेजी के साथ लोगों में रुचि पैदा होगी और वह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करेंगें। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सोलर पैनल के साथ लगाने वाले मीटर की रीडिंग आदि सही व समय से करायी जाए ताकि उपभोक्ताओं को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने एल डी एम को निर्देशित किया कि सोलर पैनल की स्थापना के उपरांत उपभोक्ता को मिलने वाले अनुदान के लिए बैंकों में चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए वह सुनिश्चित करें कि कार्यवाही पूर्ण होने के तत्काल बाद उपभोक्ता को मिलने वाला लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, परियोजना निदेशक नेडा, एलडीएम, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें