प्रशासन ने कब्ज़ा मुक्त कराई लकड़ी पेंच वाली जमीन 

7

औरैया 04 जनवरी 25-पिछले कई दशकों से शहर के बीचों बीच स्थित करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे को आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर कब्जे से मुक्त करा दिया है, जिलाधिकारी ने बताया है उक्त जमीन की कीमत का बाजार भाव करीब 200 से 250 करोड रुपए हो सकता है, शहर के बीचों-बीच स्थित बस स्टैंड के बगल में लकड़ी मंडी हुआ करती थी, जहां लकड़ी के कई व्यापारी अपना कारोबार किया करते थे, एवं अन्य कई प्रकार की भी दुकानें थी, शहर में यह जगह लकड़िया के पेंच के नाम से मशहूर थी, पिछले काफी सालों से इस बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा किया रखा था, और यह जमीन काफी विवादों के कारण खाली नहीं कराई जा सकी थी, इस जमीन को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष कई बार विवाद की खबरें भी सामने आई, अंततः जिला प्रशासन की इस बेश कीमती जमीन को खाली करने के लिए जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कब्जा धारकों को नोटिस जारी किए तो कब्जा धारकों के बीच हड़कंप मच गया, नोटिस वाले दिन यानी आज जब जिला प्रशासन की टीम तमाम तमझाम के साथ मौके पर पहुंची, तो कब्जा धारकों ने तुरंत अपना-अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, प्रशासन ने भी कब्जा धारकों को अपना सामान हटाने का पूरा मौका दिया, उसके बाद आज शनिवार को जिला प्रशासन के बुलडोजर अपने अपने काम में जुट गए और देखते ही देखते पक्के निर्माण को जमीदोज़ कर दिया गया, तत्काल वहां से मलवा हटाने की कार्रवाई नगर पालिका कर्मियों ने शुरू कर दी और देखते ही देखते यह बेशकीमती जमीन जिला प्रशासन के कब्जे में आ गई, इस मौके पर उप जिलाधिकारी एमपी सिंह, एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा समय तमाम पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें