औरैया 22 जनवरी 24-एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया द्वारा क्रॉनिक एकैडमी में प्रभु श्री राम जी के चरणों मे 27 घंटों तक अनवरत् “श्री राम जय राम जय जय राम” के सवा लाख मंत्रो का जाप, भए प्रगट कृपाला भजन व आरती समापन के उपरांत प्रसाद वितरण व कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबलों के वितरण के साथ संपन्न हुआ, आयोजन स्थल CRONIC ACADEMY में अयोध्या स्थित श्री राम जी के विशाल नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का बड़ी LED टीवी पर LIVE नजारा देखकर श्री राम भक्त मंत्र मुग्ध होते रहे तथा प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ विभिन्न स्थानों पर आतिशबाजी चला कर हृदय से खुशी का प्रदर्शन किया गया, समिति के सक्रिय सदस्य कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता व शिक्षक अनुराग गुप्ता को विशाल दिव्य धार्मिक आयोजन सफल बनाने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया गया। आयोजन के समापन बेला पर “सखी ग्रुप” की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, प्रीती पोरवाल, शांती गुप्ता, अनीता पोरवाल द्वारा भजन संध्या तथा समिति के सक्रिय सदस्य श्री आदित्य पोरवाल, श्री राजीव बंसल, श्री देवमुनि पोरवाल, आनन्द गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजीव पोरवाल आदि सदस्यों द्वारा प्रभु राम जी की आरती का गुणगान किया गया।