औरैया 29 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण कार्य के संबंध में समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर मानक व गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए इसके लिए सतत समीक्षा भी की जाए जिससे निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण होने पर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित होगी और उसका लाभ मिल सकेगा।