औरैया 04 जनवरी 25-उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु एक जन अभियान के रूप में व्यापक रूप से वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हुए संपादित कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक सेल्फ मोड में योजना हेतु बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं निरूपित किए गए मोबाइल एप (Farmer Registry UP) के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केंद्रों (CSC) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर करा सकते हैं। कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल एवं पंचायत सहायक द्वारा सहायक मोड एप के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जा रहा है जिसके लिए देर रात तक ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक अपने साथ आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी की प्रति को लाना होगा, यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करा लें तो फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से कृषकों को निम्न लाभ लेने में सुगमता होगी :-कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। भिन्न कार्यक्रमों हेतु कृषकों को बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति। कृषकों को समस्या से वांछित परामर्श। नवोन्मेषी कार्यक्रर्मों के विस्तार के अवसर में वृद्धि। कृषि के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु किया जाएगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के वितरण में सुगमता। पीएम किसान योजना अंतर्गत किस्त प्राप्त करने हेतु अनिवार्यता की शर्त को पूर्ण कर लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी।भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि माह दिसंबर 2024 के बाद पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है, जिन किसानों का फॉर्म रजिस्ट्री नहीं होगा उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त प्राप्त नहीं होगी। अतः जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील है कि जन सुविधा केंद्र या मोबाइल एप या वेब पोर्टल पर अपना सेल्फ मोड में फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में (Farmer Registry UP App) इंस्टॉल कर आधार एवं मोबाइल नंबर की सहायता से Sign Up करना होगा, उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अपनी जानकारी भरते जाएंगे। इस प्रकार से भी किसान भाई अपना फार्म रजिस्ट्री का पंजीयन कर सकते हैं।