बलवा ड्रिल अभ्यास में पुलिस अधीक्षक ने दिए टिप्स  

25

औरैया 17 जनवरी 24-नुमाइश मैदान औरैया में आज दिनांक 17.01.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम की उपस्थिति में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। प्रतिसार निरीक्षक औरैया द्वारा बलवा या दंगा होने के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस पार्टी, एल.आई.यू. पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर ब्रिगेड पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी व रिजर्व पार्टी आदि के रूप में पुलिस कर्मियों को अभ्यास कराते हुए उग्र भीड़ को तितर-बितर तथा उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिलि बम व टियर गैस गन का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दंगाइयों को कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया गया, इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन औरैया सहित समस्त थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकरि और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें