औरैया 04 अप्रैल 24-फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारकापुर में बिजली का तार टूट जाने से उससे निकली चिनगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक आग से जलकर लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो आई लेकिन वह रोड पर ही खड़ी रही। वहीं पुलिस और बिजली विभाग के अवर अभियंता भी मौके पर पहुंच गए थे।
थाना क्षेत्र के गांव द्वारकापुर निवासी देश राज पुत्र छेदालाल के खेत में गेंहू की फसल खड़ी है। खेत के ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन निकली है। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अचानक बिजली की लाइन टूट कर पड़ोस के खाली पड़े खेत में गिर गई। टूट कर गिरे बिजली के तार आपस में टकरा जाने से उससे निकली चिनगारी गेंहू के खेत में जा गिरी जिससे आग लग गई। जबआग की लपटें तेज हो गई तब ग्रामीणों के देखने पर सभी लोग दौड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई लेकिन रोड पर ही खड़ी रही। मौके पर सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम व अवर अभियंता चपटा फीडर के के गौतम ने पहुच कर जांच की और किसान को मुआवजा दिलाये जाने की बात कही।