औरैया 11 मार्च 24-जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इन्द्रा सिंह ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं अर्थात राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जिन आवेदकों/ छात्र/छात्राओं ने विभाग की किसी भी संबंधित योजनाओं में अपना ऑनलाइन आवेदन किया है जिन्होंने अभी तक अपने बैंक खाता का आधार औथेंटिफिकेशन (KYC) नहीं करवाया है, उन्हें अनिवार्य रूप से अपने बैंक खाता का आधार औथेंटिफिकेशन (KYC) कराया जाना अति आवश्यक है। यदि आवेदकों द्वारा बैंक खाता की आधार औथेंटिफिकेशन (KYC) नहीं कराया जाता है तो शासन स्तर से उक्त योजनाओं की धनराशि प्रेषित किए जाने पर बैंक खाता PFMS REJECT हो जाएगा। तत्पश्चात आर्थिक सहायता/ लाभ से ससमय वंचित रह सकते हैं। अतः जनपद के समस्त ऐसे आवेदकों को सूचित किया जाता है कि विभाग की उपरोक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन ऑनलाइन किया है तो अपने बैंक शाखा से संपर्क कर तत्काल अपने बैंक खाता का आधार औथेंटिफिकेशन (KYC) कराने का कष्ट करें, ताकि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।