औरैया 18 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन मनाया जाना है, जिसमें शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद औरैया की समस्त देशी शराब/ विदेशी मदिरा/ बियर /भांग व (एफ.एल.- 49 )की फुटकर बिक्री की दुकानें एवं समस्त (सी.एल.-2) (देशी शराब के थोक बिक्री का अनुयापन) एवं एफ.एल.-2/एफ.एल.-2 बी (विदेशी मदिरा एवं बियर की थोक बिक्री का अनुज्ञापन) 22 जनवरी 2024 को पूर्णतया बन्द रखे जाएंगे। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।