भाजपा पर जमकर बरसे सपा सुप्रीमो अखिलेश-रामजी व लालजी शुक्ल ने थामा सपा का दामन 

161

औरैया 07 मई 24-बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे राम जी शुक्ला ने अपने अनुज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे लाल जी शुक्ला के साथ आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा का दामन थाम लिया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के समर्थन में औरैया मंडी समिति में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता से सपा को वोट देने की अपील की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और योगी समेत बीजेपी के तमाम अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हुए हैं, वहीं मीडिआ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया भी जिसका दाना उसी का गाना की तर्ज पर अपना काम कर रही है,
अखिलेश यादव आज औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचते ही जनता का अभिवादन करते हुए मंच पर आसीन सभी नेताओं का भी अभिवादन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं और किसने की विरोधी है रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगा गया है, अग्निवीर योजना की जमकर बुराइयां बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को सुविधाओं का लालच देकर चार साल की नौकरी देने का झांसा देकर उन्हें घर का रास्ता दिखा देते हैं, साथ ही साथ महंगाई पर भी बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर की व्यवस्था को खत्म करेंगे इसके साथ ही साथ महंगाई और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाएगी। इस मंच के माध्यम से उन्होंने मीडिया पर भी जमकर अपनी भड़ास निकलते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया बिलकुल उसी तरह काम कर रही है जिसका दाना उसी का गाना। जो देगा दाना उसी का गायेंगे गाना।                                                 पूर्व राज्यमंत्री रामजी शुक्ला और समाजसेवी लालजी शुक्ला को सपा की सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया, इस मौके पर शुक्ल बंधुओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, लेकिन शुक्ल बंधुओं की सपा में एंट्री से कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी पोजीशन डगमगाती हुई नजर आने लगी है, कई वरिष्ठ नेताओं ने इनकी एंट्री से नुक्सान होने के कयास लगाने का दावा करना भी शुरू कर दिया है, इसी क्रम में सपा नेता प्रभाकर पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे जिस पार्टी में रहते है उस पार्टी का ही नुकसान करते है। ऐसे से लोकसभा चुनाव में सपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें