भीषण शीतलहर से बचाव को जारी हुई एडवाइजरी 

26
औरैया 17 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में शीत लहर व ठंड से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औरैया द्वारा क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की है, –
शीतलहर से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें
1.स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें, रेडियो सुने, एंव टी.वी.देखे ताकि ये पता चल सके कि शीतलहर आने वाली है और सतर्क रहे ।
2.शीतलहर से शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए गर्म पानी और दूसरे गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें ।
3.हीटर, ब्लोअर कोयले की अंगीठी, आदि जलाते समय थोड़ी खिड़की खोल के रखे, जिससे जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर निकल सकें। सोने से पहले सभी हीटर ब्लोअर, कोयले की अंगीठी आदि को बंद कर के रखें, कमरे में अंगीठी जलाने से जहरीली गैस बनने तथा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
4.ठंड के दौरान जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और पशुशाला को चारों तरफ से ढक कर रखें, शीतलहर के दौरान पशुओं को बांध के रखें खुले में कदापि न छोड़ें और जानवरों को ठंडा चारा व ठंडा पानी देने से बचें
5.बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ, एवं पैरों को गर्म कपड़े से ढकें ।
6.वाहन में रेडियम की पट्टी लगाए, जिससे रात के समय सामने से आ रहे वाहन चालक आपके वाहन को आसानी से देख सके।
7.जानवरों के गले की रस्सी में भी रेडियम की पट्टी लगाए ताकि रात के समय जानवर यदि  रोड पर इधर उधर आ जाए तो वाहन चालक को दिखायी दे सके।
8.शराब का सेवन करने से बचे क्योंकि यह आपके शरीर के अंदरूनी तापमान को गिरा देते है जो शीत लहर में हानिकारक साबित हो सकते है ।
9.  बच्चों को जलते हुए अलाव के पास अकेला ना छोडे व आग को पानी डालकर अवश्य बुझायें। घर में पानी गर्म करते समय भी बच्चो का विशेष ध्यान रखें।
10. कोहरे में वाहन तेजी से न चलायें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें