मतगणना से संबंधित सूचनाओं हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

12
औरैया 31 मई 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद औरैया में मतगणना कार्य दिनांक 04 जून 2024 (प्रातः 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक) को नवीन मंडी स्थल औरैया में संपादित कराया जाएगा। मतगणना से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं मतगणना संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नवीन मंडी स्थल औरैया में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके नोडल अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी औरैया मो० 9838297035, 9140627792) है कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नंबर 05683-297104 है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें