औरैया 03 जून 24-अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)महेन्द्र पाल सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए हैं कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 दिनांक 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु भीषण गर्मी/लू/हीटवेव के कारण स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त की दृष्टिगत मतगणना के दौरान निम्नलिखित सावधानियां बरती जाएं इसके लिए क्या करें क्या ना करें।
• मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को नियत है। वर्तमान में भीषण गर्मी/लू/हीटवेव चल रही है। अतः मतगणना स्थल पर छाया हेतु टेंट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टेंट में कूलर एवं पंखों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी अपेक्षित है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/मतगणना कर्मी /मीडियाकर्मी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एवं अपने साथ छाता एवं सिर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें।
* मतगणना स्थल पर पीने योग्य शीतल जल का प्रबंध रखा जाए। वहा ओआरएस, ग्लूकोज आदि की भी व्यवस्था रखी जाये।
* तेज धूप से बचने हेतु अन्य सुरक्षा प्रबंध जैसे टोपी, टेट, हैट चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें।
* अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है।
* बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें। इस हेतु यथासंभव मतगणना स्थल पर भुगतान के आधार पर ताजा भोजन/नाश्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु फूड-कोर्ट आदि की व्यवस्था करायी जा सकती है।
* मतगणना स्थल पर पर्याप्त ORS पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
* हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में क्या करें क्या न करें का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतगणना कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए।
* सभी मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से मेडिकल कैंप लगाया जाये जहां डॉक्टर की उपलब्धता हो तथा पर्याप्त दवायें एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध हों। मतगणना केंद्र पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा के साथ एम्बुलेंस उपलब्ध हो। उक्त के अतिरिक्त जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखा जाये।