औरैया 24 जनवरी 24-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गयी जिसमें मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न स्लोगन की पटि्टकाओं को आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदर्शित किया गया। इस दौरान नगर पालिका इंटर कॉलेज से अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक व बड़ी संख्या में आम जन आदि उपस्थित रहे।