औरैया 14 मार्च 24-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में स्वीप योजनान्तर्गत जनपद औरैया में 202 बिधूना व 203 दिबियापुर विधानसभा के विकासखंड सहार व भाग्यनगर के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) वर्कशॉप साईनाथ इ.क. दिबियापुर औरैया के सभागार में आयोजित की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक/ सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एस पी यादव द्वारा विद्यालयों के उपस्थित नोडल अधिकारियों तथा क्लब के उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता साक्षरता का उद्देश्य, महत्व तथा कार्यक्रमों ,गतिविधियों के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं मतदाता बनने की पात्रता फॉर्म 6, बी एल ओ संबंधी, शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रचार प्रसार करने, चुनाव प्रक्रिया एवं ई. वी. एम.संदर्भित तथ्यों से भी अवगत कराया गया। वर्कशॉप कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शिक्षक राजकीय हाईस्कूल लखुनो औरैया तथा प्रधानाचार्य अवध मुरारी अग्रवाल, स्वीप जनपद औरैया के आइकॉन मोहित परमार व राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।