औरैया 22 अप्रैल 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों/जनसामान्य द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों यथा गजेंद्रसिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज बिधूना, सर्वोदय इंटर कॉलेज साफर, चंद्र प्रकाश शुक्ल इंटर कॉलेज औरैया, सिंह वाहिनी महाविद्यालय आदमपुर अजीतमल, सेंट जोसेफ एनटीपीसी दिबियापुर, श्री गुलजारीलाल बालिका इंटर कॉलेज फफूंद, वैदिक इंटर कॉलेज, जिला पंचायत विद्यालय उमरैण, नारायण इंटर कॉलेज मल्हौसी, स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सहायल, इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज दिबियापुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर आदि में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से आमजन में अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता आए और छात्राएं इसके बारे में लोगों को जानकारी भी दे कि उनके मताधिकार के प्रयोग से मजबूत लोकतंत्र की स्थापना होती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक/ नोडल अधिकारी स्वीप एस पी यादव ने अवगत कराया कि विद्यालयों में मतदाता जागरूक के अंतर्गत सतत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, जन जागरूकता/रैली/नुक्कड़ नाटक/मानव श्रृंखला का आयोजन, रैली का आयोजन, संगोष्ठी का आयोजन, संस्था के स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, शिक्षकों/विद्यार्थियों/अभिभा वकों के साथ चर्चा, कविता/लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम 10 मई 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक/ नोडल अधिकारी स्वीप एस पी यादव ने अवगत कराया कि विद्यालयों में मतदाता जागरूक के अंतर्गत सतत विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, जन जागरूकता/रैली/नुक्कड़ नाटक/मानव श्रृंखला का आयोजन, रैली का आयोजन, संगोष्ठी का आयोजन, संस्था के स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, शिक्षकों/विद्यार्थियों/अभिभा