मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह हेतु दी जिम्मेदारी 

8

औरैया 16 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में दिनांक 23 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को सादगी पूर्ण भव्य एवं आकर्षक बनाए जाने के लिए आयोजित बैठक में सभी संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त द्वय अधिकारियों ने सभी संबंधितों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से मानव श्रृंखला में अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जाए जिससे सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी मिले और वह यातायात नियमों की जानकारी के साथ अपने आवागमन में उनका लाभ लेते हुए अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रायः आवागमन के दौरान नियमों/ संकेतों की जानकारी न होने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं जिससे बहुमूल्य जीवन अनेकानेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिससे अपनी व दूसरों की खुशियों में विराम लग जाता है और जिसके कारण हंसता खेलता जीवन दुस्वारियो में बदल जाता है इसलिए हम सभी को अपने आवागमन में स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को इसके संबंध में अवगत कराना चाहिए जिससे किसी का भी जीवन कष्टमय न हो। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें