मालगाड़ी का प्रेशर पाइप-खुलने से 20 मिनट बाधित रहा DFC ट्रैक

8
मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे डीएफसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी के दो वैगन के बीच का प्रेशर पाइप-खुलने से खलबली मच गई। आनन-फानन में गार्ड ने वाकी-टाकी से लोको पायलट को जानकारी दी। पीछे से आ रही दो मालगाड़ियों को आउटर सिग्नल पर भी रोका गया। करीब 20 मिनट बाद रेल रूट बहाल हो सका था। विगत एक माह में इस महत्वपूर्ण रेल रूट पर मालगाड़ियां ट्रेनें किसी न किसी कारण से प्रभावित होती रही हैं। अधिकतर मामलों में तकनीकी खामी ही नजर आई है। मालगाड़ी इटावा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर आ रही थी। दो वैगन के बीच प्रेशर पाइप किसी कारण खुल जाने से गार्ड ने लोको पायलट को सतर्क किया।

           इस दौरान अचानक वैगन के बीच का प्रेशर पाइप खुल गया। एकाएक मालगाड़ी रुकने की वजह से न्यू कंचौसी स्टेशन स्टाफ के हाथ पांव ढीले पड़ गए। परिचालक कंट्रोल को दी गई सूचना के आधार पर कैरिज एंड वैगन की टीम पहुंची। इसके बाद अलग हुए पाइप को जोड़ने का कार्य किया गया। स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया कि मालगाड़ी के वैगन प्रेशर पाइप खुलने की वजह से मालगाड़ी रोकी गई थी। मशक्कत बाद डाउन लाइन में ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा सका था। दोपहर 2 बजकर 25 मिनट बजे रेल रूट सामान्य हो सका था।                                    साभार-हिमांशु गुप्ता

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें