मिलावटी खाद्य पदार्थों में रोकथाम के लिए विभाग के ताबड़तोड़ छापेमारी-भरे नमूने

2
औरैया 26 अक्टूबर 24-आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र लखनऊ एवं जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के उद्देश्य से जनपद  में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम नौली स्थित प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ-खोया एवं घी का नमूना तथा नरायनपुर औरैया स्थित ऑयल मिल से 2 सरसों के तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गये। साथ ही रू-25060/- का 179 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया। कुल 4 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट होने पर संबंधित खाद्य कारोबार कर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त(खाद्य)-।।, ए0डी0 पाण्डेय द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी, कि पैकेट बन्द खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकेट के ऊपर निर्माता फर्म का नाम व पूरा पता, बैच नम्बर, निर्माण तिथि, एक्सपायरी तिथि का अंकन होने पर ही खाद्य सामग्री का क्रय करें। जनपद में संचालित कर रहे खाद्य कारोबार से सम्बन्धित व्यापारियों से अपील की गयी, कि अपने प्रतिष्ठान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग से प्राप्त लाइसेन्स/पंजीकरण अवश्य चस्पा करें।
कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें